दुर्ग| हैदराबाद स्थित GMC बालयोगी इनडोर स्टेडियम में 24वीं UCMAS इंडिया नेशनल लेवल ABACUS प्रतियोगिता में दुर्ग के बच्चों ने शानदार सफलता अर्जित की और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया। इस विशाल एवं भव्य प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग 4500 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए दुर्ग से 9 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की विशेषताएँ- यह प्रतियोगिता UCMAS Abacus पद्धति पर आधारित रही। प्रतिभागियों को 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्नों को हल करना होता है। यह प्रश्न जोड़, घटाव, गुणा, भाग जैसी जटिल गणनाओं से संबंधित होते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की गणितीय गति, एकाग्रता, स्मरणशक्ति और मानसिक चपलता को परखना है।
प्रतियोगिता में भव्या ठाकरे (मदर कॉन्वेंट, दुर्ग) ने C1 श्रेणी में तृतीय स्थान, श्रुति कुमारी (केपीएस, सिंधिया नगर, दुर्ग) ने A3 श्रेणी में चतुर्थ स्थान एवं वागसकर आरोही अप्पा (विश्वदीप हायर सेकंडरी स्कूल दुर्ग) ने B3 श्रेणी में मेरिट रैंक प्राप्त किया| ये सभी विद्यार्थी UCMAS Abacus सेंटर, सिंधिया नगर, दुर्ग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संचालक इंजिनियर युगल किशोर ने सभी बच्चों की शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के साथ साथ सभी अभिभावकों को भी बधाई प्रेषित किया | संस्थान, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बच्चों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


