भिलाई। लिफ्ट देने के नाम पर सुने जगह लेजाकर छीनाझपटी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामुल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चांदी का चैन, चांदी का ब्रेसलेट और पुरानी घड़ी बरामद किया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि कृष्णा दास मानिकपुरी निवासी डबरा पारा खुर्सीपार ने 21 अगस्त को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कृष्णा ने बताया था कि 10 अगस्त को रात्रि 08ः00 बजे करीबन नंदिनी रोड छावनी में घर जाने के लिए आटो का इंतजार कर रहा था। उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में आया और पूछने लगा कहां जा रहे हो, मैं आगे तक छोड़ देता हूं। प्रार्थी को अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर ले जा रहा था कि कुछ दूरी पर उसका साथी मिला और वह भी बैठ गया। इसके दोनों बदमाशों ने सुने इलाके में ले जाकर प्रार्थी का चांदी का चैन, चांदी का ब्रेसलेट, पुरानी घड़ी कीमती 5000 रुपए झपटकर ले गए।
जांच में मुखबिर से आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली। प्रार्थी के बताये हुलिया, मुखबिर सूचना एवं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। संदेही एस. अमन निवासी खुर्सीपार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी एस. थामस के साथ मिलकर झपटमारी करना स्वीकार किया।
