भिलाई। एक्टिवा चोरी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी किए एक्टिवा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन व एक धारदार चाकू भी मिला। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सईद खान निवासी नेहरू नगर ईस्ट ने 20 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 19 अगस्त की शाम उसके घर के सामने खड़ी एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 सीयू 9581 को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर आरोपी का पता तलाश किया गया। इस दौरान एक संदेही ने फोन कर बताया कि उसकी स्कूटी उसके पास है, वह 6000 देने पर उसे मिल जाएगा। सूचना पर घेराबंदी कर घड़ी चौक के पास आरोपी को पकड़ा गया।
आरोपी ने अपना नाम आदित्य बाग उर्फ आदि पता कुकुरबेड़ा, गुरूव्दारा के बगल में थाना आमानाका रायपुर और वर्तमान पता मॉडल टाउन सड़क नं. 01 स्मृति नगर थाना सुपेला बताया। आरोपी के कब्जे से एक्टिवा, एक मोबाईल व एक धारदार चाकू बरामद कर कब्जा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
