बिलासपुर | गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर और ट्रायबल रिसर्च एण्ड नॉलेज सेंटर (टीआरकेसी), नई दिल्ली के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत अगले तीन वर्षों तक छत्तीसगढ़ की बस्तर और सरगुजा क्षेत्र की जनजातियों पर विशेष शोध और अनुसंधान होंगे। इस पहल से जनजातियों की संस्कृति, परंपरा, सामाजिक-आर्थिक जीवन, उद्यमिता, सतत् विकास और नवाचार से जुड़े अनछुए पहलुओं पर रिसर्च होगी।
