take ETV


नौधा| मध्य प्रदेश के ग्राम पंचायत नौधा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक लड्डू कम मिलने पर एक व्यक्ति ने सचिव की सीधे सीएम मोहन यादव से शिकायत कर दी।
कमलेश कुशवाहा उर्फ भोले बाबा ने शिकायत कर कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत कार्यालय में हुए आयोजन पर कई लोगों को लड्डू बांटा गया जिसमें किसी को दो और किसी को एक लड्डू दिया गया। इसी बात से बिफरे कमलेश कुशवाहा ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कर दी। उनका यह मामला अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

शिकायत का लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। कमलेश ने बताया, ” जब ध्वजारोहण हुआ तो उसके बाद सबको दो लड्डू बांटे जाने चाहिए थे, लेकिन हमें सिर्फ एक ही लड्डू दिया और मांगने पर साफ-साफ मना कर दिया. इसलिए इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की है|

वहीं मामले में पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया, ” 15 अगस्त को सभी मौजूद ग्रामवासियों को जीआरएस धर्मेंद्र के द्वारा एक-एक लड्डू का वितरण किया जा रहा था, लेकिन कमलेश ने दो लड्डू मांगे तो जीआरएस ने मना कर दिया कि लड्डू बाकी लोगों को कम ना पड़ें| शायद इसी बात का उसे बुरा लग गया, हालांकि, अब पंचायत की ओर से दुकान से लड्डू खरीदकर कमलेश को दिलवाएंगे|’


#madhyapradeshnews
#bhind #MPNews

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *