बाइक पर अपनी प्रेमिका के साथ युवक।


भिलाई। सोशल मीडिया पर चलती बाइक पर प्रेमी युवक और उसकी प्रेमिका की रोमांस की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही थी। भिलाई शहर के टाउनशिप की यह वीडियो बताई जा रही है। इसके बाद भिलाई नगर पुलिस हरकत में आई और आरोपी प्रेमी को पकड़ा गया।


भिलाई नगर पुलिस के अनुसार टाउनशिप की सड़क पर चलती बाइक पर एक प्रेमी युगल की अश्लील वीडियो जमकर वायरल हो रही थी। आरोपी युवक हरे रंग की बुलेट मोटर साइकिल वाहन क्रमांक CG07 CQ 7820 में था। वह चलते बुलेट वाहन की टंकी पर अपनी प्रेमिका को बैठाकर रोमांस कर रहा था। इस दौरान किसी अन्य ने उनका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने इस हरकत को आम सड़क पर आने – जाने वाले लोगों के जीवन को संकटापन्न स्थिति में डालना बताया। घटना के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अपराध दर्ज किय गया। वहीं भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(क) के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *