हैदराबाद| श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान हैदराबाद के रमंतपुर इलाके के गोपाल नगर में रथ के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पाँच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हुआ। भगदड़ के बीच लोग जान बचाने की कोशिश करते रहे। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस निरीक्षक ने बताया, “कल रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान बिजली का झटका लगने से पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
