मुंबई (डेस्क न्यूज)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जुहू वोटिंग सेंटर में पहुँचे अक्षय कुमार का एक वीडिओ जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार वोटिंग सेंटर से वोट डालकर निकलते दिख रहे हैं तभी एक बुजुर्ग उन्हें पीछे से आवाज देकर रोकते हैं और पब्लिक टॉयलेट की शिकायत करने लगते हैं। इस वीडियो पर लोग भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति अक्षय कुमार को रोककर कहते हैं, “सर आपने जो टॉयलेट बनाया था, वो खराब हो गया है। मैं तीन-चार साल से उसे मेंटेन कर रहा हूं। इस पर अक्षय कुमार ने कहा, “बीएमसी वालों से बात करते हैं।” हालांकि, बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें बार-बार बोलते दिखे, “आपने जो डिब्बे लगाए हैं, वो लोहे का है, तो उसपर बहुत पैसा लगाना पड़ता है। आप डिब्बे दीजिए मैं लगा देता हूं।”
अक्षय कुमार ने शिकायत सुनने के बाद कहा, “डिब्बे मैं दे चुका हूं। अब बीएमसी से बात करनी होगी।“ दरअसल मुंबई के जुहू बीच पर अक्षय कुमार ने पब्लिक बायो-टॉयलेट बनवाए हैं, जो अब खराब हालत में हैं। एक्टर ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की मदद से इन्हें बनवाया था। इसी को लेकर बुजुर्ग व्यक्ति ने शिकायत दी है।