बिटकॉइन कांड में फंसी सुप्रिया सुले, भाई ने कहा वीडिओ में उसी की आवाज़
(महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव )
मुंबई (डेस्क न्यूज)। महाराष्ट्र में बिटकॉइन कांड पर पवार फैमिली के भाई और बहन में जुबानी जंग शुरू हो गई है। ये पूरा बवाल एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बिटकॉइन के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान फंडिंग के लिए किया गया था। इसका आरोप सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लग रहा है।
वहीं सुप्रिया सुले इन आरोपों से साफ इनकार कर रही हैं। सुले का कहना है कि सभी वॉयस नोट और स्क्रीन शॉट फेक हैं। वहीं, अब दूसरी ओर सुले के भाई और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने इस वॉयस नोट को उन्हीं का बता रहे हैं।
लहजे से पता चल रहा उसी की आवाज़ है
सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने कहा है, “उनका जो ऑडियो क्लिप दिखा रहे हैं, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है। उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने बहुत काम किया है। ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है, मैं उनके लहजे से बता सकता हूं। जांच हो जाएगी, जांच के बाद चीजें स्पष्ट जो जाएंगी।”