जशपुर। घरेलू विवाद के चलते पति इतना आक्रोशित हो गया कि वह आव देखा ना ताव और अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। जशपुर जिले के कोतबा थाना क्षेत्र का यह मामला है। पति शराब के नशे में धुत था। आपसी विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। कोतबा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, वहीं हत्या के आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत खजरीढाब में सोमवार की शाम करीब 6 बजे शराब के नशे में धुत आरोपी खीरसागर यादव ने अपनी पत्नी रौशनी बाई (26 वर्ष) और सास जगरमणि बाई (50 वर्ष) की जघन्य हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी खीरसागर यादव का सोमवार को अपनी पत्नी रौशनी बाई से विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पति अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर रहा था, उसी दौरान सास बीच बचाव के लिए आई। जिससे आरोपी ने गुस्सा में आकर दोनों को डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।