भिलाई। मारपीट कर नगदी रकम लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों से पुलिस ने 1000 नकद और मोटरसाइकिल जब्त किया है। मामले में दो आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में और एक फरार बताया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार लवली पैलेस पावर हाउस निवासी पीड़ित कृष्णा देवांगन ने छावनी थाने में बीते 18 नवंबर को मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 17 नवंबर की दोपहर निरोस कंपनी हथखोज से 14 चक्का में माल लोड कर मारूति पेट्रोल पंप उमदा डीजल डलवाने जा रहा था कि राम धरमकांटा के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और ट्रक के सामने अपने मोटरसाइकिल को रोककर जबरदस्ती उतारकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जेब में रखे 5000 रूपये लूटकर भाग गए। आसपास के लोगों से पता चला कि मारपीट करने वाले बदमाशों का नाम कुलदीप चौहान, वासुदेव यादव व मनीष राजपूत है।
पुलिस ने लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी।
गठित टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी का प्रयास किया।आरोपी कुलदीप चौहान एवं वासुदेव यादव उमदा ठाकुर होटल के पास मिले जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना आकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया। इसमें आरोपियों ने घटना स्वीकारा। आरोपी कुलदीप चौहान उर्फ मुन्ना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम 500 रूपये एवं आरोपी वाशुदेव यादव से 500 रूपये और चुड़ा जब्त किया गया। वहीं तीसरा आरोपी मनीष राजपूत फरार है।