किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार को बादल फट जाने से कैलाश यात्रा पर गए श्रद्धालु फंस गए हैं। भारत तिब्बत सीमा पर लगी पुलिस टीम बचाव कार्यों में लगी है। इस घटना का भयावह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे उंचाई से बड़ी-बड़ी चट्टानें पानी और मलबे के साथ बहती चली आ रही है और लोग बचाव के लिए चीख-पुकार लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल 71वीं बटालियन की टीम ने सभी श्रद्धालुओं को बचा लिया है।
