take pardafash


न्यूज डेस्क। एयर इंडिया की फ्लाइट में अब काॅकरोच ने हड़कंप मचा दिया है। अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में काॅकरोच मिलने से विवाद हो गया। पीटीआई की खबर के अनुसार, विवाद के बाद एयर इंडिया कंपनी ने कहा, “सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए mumbai जा रही फ्लाइट एआई 180 में दो यात्रियों को दुर्भाग्यवश कुछ छोटे काॅकरोच दिखाई देने से असुविधा हुई इस पर हमारी केबिन क्रू ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दोनों यात्रियों की सींटे बदल उन्हे उसी केबिन में दूसरी जगह बिठाया वह बाद में सहज रहे।”
एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि नियमित रूप से विमानों का फ्यूमिगेशन होता है लेकिन कभी कभी जमीन में संचालन के दौरान कीट पतंगे घुस जाते हैं जिसका उन्हें खेद है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए वह क्षमा मांगते हैं।

#AirIndia #Flight

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *