नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सांसद जया बच्चन के Operation सिंदूर पर दिए गए बयान की जमकर भत्र्सना की। उन्होंने आज दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अपने संबोधन में इसका जवाब देते हुए कहा कि जबतक मोदी जी की सरकार नहीं आई थी। कश्मीर घाटी में पत्थर फेंके जाते थे। वे कभी जिम्मेदारी नहीं लेते थे। चुप रहते थे। वह बात करती हैं कि जिम्मेदारी लीजिए, जिम्मेदारी ली है तभी तो यहां बैठे हैं। और वो सांसद जया बच्चन जी, वरिष्ठ सांसद हैं। बात करती हैं कि काल्पनिक लगती है यह सारी घटना। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि अभिनय की कला अलग है और संसद की गरिमा अलग है। उनके द्वारा कहे गए शब्द सीधा-सीधा सेनाओं का अपमान हैं। जब वो कहती है कि एक पूरा का पूरा दृश्य काल्पनिक लगता है। मैं कहना चाहती हूं वो सैनिक जो अपनी जान हथेली में रखकर सरहदों में लड़ते हैं वह काल्पनिक लगता है। वह कहती है कि इसका नाम सिंदूर क्यों रखा गया! मैं उनको उनकी ही फिल्मी भाषा में बताना चाहती हूं कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत आप क्या जाने जया मैडम! आपको नहीं मालूम की इसकी वैल्यू क्या है। इसका आधार क्या है। इसका सम्मान क्या है। आप तो फिल्मी हस्ती हैं। फिल्मों के अंदर की दुनिया जानती हैं। उसके बाहर आपको कुछ नहीं पता, क्योंकि तुम्हारी राजनीति केवल आरोपों से चलती है और मोदी जी की शाख जनता के भरोसे पर पलती है।
