भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बिग बाॅस में एंट्री दिलाने के नाम पर एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के फेमस स्कीन स्पेशलिस्ट से आरोपियों ने 10 लाख की ठगी की। स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिनीत गुप्ता से आरोपियों ने तीन साल पहले 60 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 10 लाख रुपये पीड़ित ने एडवांस के तौर दिए थे।
इसके बाद जब डाॅक्टर को बिग बॉस में एंट्री नहीं मिली तो आरोपी उन्हे अन्य रियालिटी शो में एंट्री दिलाने की बात कहकर घुमा रहे थे। तीन साल तक जब उनके पैसे वापस नहीं हुए तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। स
मामले में मुख्य आरोपी कारण सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी के नाम सामने आए हैं। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने मेकिंग कंपनी एंडेमॉल के कथित वाइस चेयरमैन हरीश शाह से मुंबई में मुलाकात कराई थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इसमें और भी कई हाईप्रोफाइल लोग शामिल हो सकते हैं।
#Bhopal #BigBoss #Doctor #Fraud
