भिलाई। छावनी चौक जामुल के पास राह चलते लोगों को धारदार हथियार लेकर डराने वाला बदमाश अब पुलिस के शिकंजे में है। शिकायत मिलने के बाद जामुल पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार चाकू बटनदार की जब्ती बनाई गई।
बता दें कि 02 अगस्त की रात्रि टाउन पेट्रेलिंग के दौरान सूचना मिली कि टोमन यादव नामक अवैध रूप से धारदार बटनदार चाकू रखकर छावनी चौक के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर संदेही टोमन यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम टोमन यादव निवासी छावनी का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार चाकू बटनदार जप्त किया गया। आरोपी को 03 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
