राजनांदगांव । जिले में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर पुलिस सर्तक नजर आ रही है। आने-जाने वाले संदिग्ध 104 प्रवाहनों की जांच की जा रही है। रविवार को जिले में एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 104 प्रकरणों में 68 हजार 300 रुपए का जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूला गया।
इस दौरान शहर के थाना कोतावली, लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़? छुरिया, घुमका, डोंगरगांव, बोरतलाव, पुलिस चैकी चिखली, तुमड़ीबोड़, चिचोला, सुकुलदैहान, मोहारा, सुरगी में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने, हेलमेट लगाने, वाहन के दस्तावेज और लाइसेंस रखने का संदेश दिया।
