
Raipur| विजयी भव-जीत का सफर’ आत्मविश्वास, जागरूकता और सुरक्षा की ओर एक प्रेरणादायक कदम
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश तथा कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में छात्राओं को आत्मरक्षा, करियर मार्गदर्शन और साइबर सुरक्षा की दिशा में सशक्त बनाता एक अनूठा कदम। #Raipur
शासकीय जे.आर. दानी शासकीय कन्या विद्यालय, रायपुर । करियर मार्गदर्शन के तहत, डॉ. चुन्नीलाल शर्मा ने छात्राओं को उनके जुनून के अनुसार करियर चुनने और उस दिशा में समर्पित प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
