भिलाई। किसान से जमीन खरीदी का सौदा कर प्रताड़ित करने से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जमीन दलालों द्वारा वर्ष 2021 में ग्राम ढौर के किसान से खेत का सौदा किया था। इसके बाद से आरोपियों ने किसान को ना जमीन का पैसा दिया और नहीं ही रजिस्ट्री कराई थी। मामले में तंग आकर किसान ने 1 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले किसान ने एक सुसाइडल नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने जमीन दलालों द्वारा किस तरह से उसे परेशान किया गया वह पूरी दास्तां वह बता गया।

जामुल पुलिस के अनुसार ग्राम ढौर निवासी मृतक जुगल किशोर बंजारे ने अपनी आर्थिक तंगी के चलते पैतृक भूमि बिक्री करने जमीन दलाल प्रदीप यादव, इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा से वर्ष 2021 में सौदा तय किया था। जमीन दलालों द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराने व मृतक को पैसा नहीं देने के कारण परेशान होकर वर्ष 2024 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी प्रदीप यादव को घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा के साथ मिलकर किसान मृतक जुगल किशोर बंजारे की भूमि को 35,00,000 में वर्ष 2021 में खरीदी करने का सौदा तय कर कुछ रकम एडवांस दिया एवं किसान द्वारा अपनी भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री न कर सके इकरारनामा कर रजिस्ट्री हेतु टाल-मटोल करते रहना बताया। मृतक द्वारा जमीन दलालों द्वारा प्रताड़ित करने से परेशान होकर तीनों के नाम पर एक suicidal नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त पश्चात अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। आरोपी को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *