भिलाई। शराब पीने के लिये पैसा नहीं देने पर मारपीट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। प्रार्थी के ऊपर पत्थर से हमला कर आरोपी 5 माह से फरार था। अब उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला भिलाई के कैंप वन का है।
पुलिस ने बताया कि रेजाला बानो पति शमीम अंसारी कैम्प-1 ने वैशाली नगर थाना में बीते 10 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि उनके पति शमीम अंसारी को गुपचुप मोहल्ले में रहने वाला गोल्डी उर्फ परमजीत सिंह ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा। पैसा नहीं देने पर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से हमला किया था। इससे उसके पति को गंभीर चोंट आई थी। इसके बाद से आरोपी फरार हो गया था। इसी दौरान 1 अगस्त को मुखबिर से आरोपी के संबंध में जानकारी मिली और उसे पकड़कर जेल भेजा गया।
