भिलाई। कपड़ा दुकान में घुसकर जबरन मारपीट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला पाटन स्थित एक कपड़ा दुकान की है।

पाटन Patan Police पुलिस के अनुसार चंद्रशेखर देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया की यह हेमंत कपड़ा बाजार भारत चौक कॉलेज में पाटन में काम करता है। 30 जुलाई को आरोपी सूर्यकुमार भारती नशे की हालत में दुकान के अंदर जबरन घुसकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिसे देखकर वहां उपस्थित दुकान के संचालक तथा सहकर्मी योगेंद्र सिंह ने बीच बचाव किया। तब आरोपी ने उन दोनों से भी मारपीट की थी। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी को पकड़कर कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *