नई दिल्ली। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में भाई-बहन की करेंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेगमपुर में एक घर में लोहे की सीढ़ी के चारों ओर बिजली की तारें बंधी हुई थी। लोहे की सीढ़ी और दरवाजों के बिजली का करेंट के संपर्क में आ जाने से विवेक और अंजू की मौत हो गई और इस हादसे में उनके पिता कालीचरण घायल हो गए। विवेक वेल्डिंग वर्कर था वहीं अंजू की दो महीने पहले ही शादी हुई थी।
घटना रात 10 बजे की जब विवेक घर पहुंचा था। विवेक के घर की सीढ़ियों पर लिपटी बिजली की तार का करंट घर के लोहे के गेट में भी पहुंच गया था। उसने जब गेट को हाथ लगाया तो वह और उसके पिता करंट की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर अंजू जब दोनों को बचाने के लिए निकली तो वह भी करंट के चपेट में आ गई। आनन-फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और बिजली का प्रवाह रूकवाया गया, लेकिन तब तक विवेक और उसकी बहन अंजू की करंट से झुलसने से मौत हो गई, जबकि उनके पिता कालीचरण का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
