नई दिल्ली। दिल्ली में हुई बारिश से आज कई इलाके जलमग्न हो गए। दिल्ली का कनाट प्लेस के कई पाॅश इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए। अंडर ब्रिजों के भरने से घंटांे जाम की स्थिति बनी रही । ब्रिज के आसपास के निचले इलाके पानी से लबालब नजर आए। जनपथ रोड, सदर बाजार के कई दुकानों और गलियों में पानी भर गया। एनएमडीसी के रोड, तिब्बतन मार्केट की दुकानों में पानी भर जाने से कई व्यापारियों के सामान खराब हो गए। मूसलाधार बारिश और जलजमाव के कई निचले इलाकों के घरों में भी पानी घुस गया। हम यहां कई सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें आप दिल्ली की बाढ़ को खुद देख सकते हैं।
take hindustan 