रायपुर। हाल ही में एक खबर आपने पढ़ी होगी कि कांग्रेस पार्टी के पीसीसी चीफ दीपक बैज द्वारा भारत सरकार को एक चिट्ठी लिखी गई है जिसमें उन्होनें भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की बात कही है।
इस पर जब विधान सभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिसका शुभचिंतक दीपक हो उसका बंटाधार तो तय है। अपनी पार्टी तो वह संभाल नहीं पा रहे हैं उनकी हालत क्या है, वो वह देख लें। बीजेपी की चिंता करने वाले बहुत लोग हैं। बीजेपी में बहुत से योग्य लोग हैं ऐसी पीढी है जो काम कर रही है। किसी बाहरी आदमी को सुझाव देने की जरूरत नहीं है। पहले अपनी प्रदेश ईकाई को चिह्नित करा लें।
