रायपुर। रायपुर के खरोरा में नालवा स्टील प्लांट के लाइम स्टोन माइनिंग खदान का आज ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। 6 गांव के लोगों ने भारी बारिश में भी विरोध प्रदर्शन करते हुए कहां कि माइंस में लगाए जाने वाले विस्फोट यंत्रों के धमाके से उनके घरों की नींव हिल जाएंगी। इससे उनकी संपंत्ति को नुकसान होगा। इसी विषय को लेकर 6 गांव के लोगों ने एक साथ मिलकर सरकार से स्टभ्ल प्लांट को न खोलने की अपील की।
इस सीमेंट प्लांट के लिए चूना पत्थरों की खुदाई का काम यहां होना है जिससे करीब 55 हजार लोगों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। आज जारी विरोध प्रदर्शन में 900 लोगों ने विरोध जताया। जानकारी के अनुसार खदान की दूरी उक्त ग्रामों से 500 मीटर से भी कम है। गांव के लोगों ने प्रोजेक्ट नहीं रोकने पर आत्मदाह की धमकी भी दी है। प्रशासन द्वारा 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
