न्यूज डेस्क। धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़े कानून बनाए जाने की बात कही है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने मीडिया का दिए एक इंटरव्यू में कहा कि छांगुर के बाद अब आगरा के अब्दुल रहमान को पकड़ा गया है। इससे इसका पुख्ता सबूत मिला है कि किस तरह से धर्मांतरण का रैकेट पूरे देश में फैला हुआ है। उन्होंने चिंता जताई कि कई राज्यों में धर्मांतरण को लेकर कानून बन गए हैं, लेकिन ऐसे राज्यों में भी धर्मांतरण का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आगरा से पकड़ा गया अब्दुल रहमान के पास जो लड़की बरामद हुई है। वह हरियाणा के रोहतक की निवासी थी। हरियाणा में पहले से ही धर्मांतरण विरोधी कानून लागू हैं, लेकिन यह दुख की बात है कि वहां इस कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रशासन में भी इसे लेकर सतर्कता नहीं है। जिस प्रकार से मिशनरी और मौलवी द्वारा लोगों को धर्मांतरण किया जा रहा है। यह पूरी शासन व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती है। धर्मांतरण का जाल पूरी मजबूती के साथ देश के हर कोने में बिछाया गया है।
