कच्छ। गुजरात के कच्छ में 875 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जलाकर नष्ट दिया गया है। कच्छ के भचाऊ तालुका के लाकड़िया स्थित सौराष्ट्र एन्वायरो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इसे नष्ट किया गया। इस मौके पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी स्वयं उपस्थित रहे। ड्रग्स को वैज्ञानिक ढंग से नष्ट किया गया। पूर्व कच्छ (गांधीधाम), पश्चिम कच्छ (भुज) और मोरबी जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 28 केसों के कुल 391.625 किलो और 8,986 लीटर मादक पदार्थ को नष्ट किया गया है।
