भिलाई। भिलाई के नेहरू नगर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्पा सेंटर संचालिका सहित 05 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी स्पा सेंटर के फरार मालिक की पता तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोबाइल, 01 नग लेनोवा का टेब, आधार कार्ड एवं 8 नग डायरी, 04 रजिस्टर और नकदी सहित 04 नग आपत्तिजनक वस्तु की भी जब्ती बनाई गई है। मामले में स्पा सेंटर की गुमास्ता लाइसेंस कैंसिल करने प्रतिवेदन नगर पालिका को भेजा गया है।

सुपेला पुलिस के अनुसार 25 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू नगर चौक कोटक महिन्द्रा बैक के पास द ग्रीन डे स्पॉ में देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा द ग्रीन डे स्पॉ में दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई। इस दौरान स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी और ग्राहक अरविंद यादव, आदित्य सिह, टेली कॉलर जैनम खातून एवं योगिता गंधर्व से कड़ाई से पूछताछ करने पर स्पॉ सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार टेली कालर जैनम खातून एवं योगिता गंधर्व के माध्यम से ग्राहकों को फोन कर प्रलोभन देकर बुलाना और इस काम के लिए अलग – अलग 4 मोबाइल रखना बताया।

  • गिरफ्तार आरोपी – स्पा सेंटर संचालिका संध्या कुमारी उम्र 34 साल निवासी सुपेला, अरविंद यादव उम्र 30 साल निवासी सुपेला, आदित्य सिंह उम्र 29 साल निवासी सुपेला, टेली कालर जैनम खातून निवासी सुपेला, योगिता गंधर्व उम्र 23 साल निवासी सुपेला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *