रायपुर – सैयारा फिल्म ने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है खासकर युवा वर्ग इससे ज्यादा प्रभावित है। Social मीडिया पर आजकल सैयारा ट्रेंड चल रहा है जिसमें वे वीडियो पोस्ट कर फुट फुट कर रोते हुए दिखाई दे रहे.इसी लोकप्रियता को देखते हुए मुंगेली पुलिस ने एक अनोखा पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि मुंगेली पुलिस ने फिल्म के माध्यम से लोगो को ठगी के प्रति जागरूक करने के लिए एक संदेश पोस्ट किया है.मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, “सैयारा की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता. याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं. अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है.”
मुंगेली पुलिस का यह संदेश हाल ही में सामने आए ऑनलाइन रोमांस फ्रॉड के मामलों के बाद आया है, जहां अजनबी व्यक्ति प्रेमजाल में फंसा कर लोगों से बैंक डिटेल्स, OTP और पैसे की मांग करते हैं.

