take bhaskar


चंदौली। यूपी के चंदौली जिले के गोदना गांव में नारायणपुर पंप कैनाल के टूट जाने से सारा पानी गांव के खेतों और रिहायशी इलाकों के घुस गया है। इससे 250 एकड़ खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार रात को हुई इस घटना से आक्रोशित जनता ने आज चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पहले से ही नहर की जर्जर हालत के बारे में प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। यही नहीं नहर टूटने के दौरान भी रात में पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। यह नहर एक बड़ी सिंचाई परियोजना के लिए पूरे राज्य में सहयोगी रूप से काम करती है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *