मुजफ्फरपुर। गरीबनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर मारपीट हो गई। वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों को ही पीट दिया। जानकारी के अनुसार, सेवादल के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी के बीच झगड़ा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सावन सोमवार की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोग वीआईपी दर्शन के लिए अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। एक स्वयंसेवी एक महिला को दर्शन के लिए अंदर ले जा रहा था। इसी बात को लेकर जब स्वयंसेवी को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस के साथ लड़ाई करना शुरु कर दिया।

