गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में यूपी पुलिस की सैकड़ों महिला रिक्रूटर्स ने जमकर हंगामा किया और गोरखपुर हाय हाय के नारे लगाए।
महिला रिक्रूर्ट्स का आरोप था कि पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग क लिए उन्हें जहां रूकाया गया है वहां पानी बिजली को कोई इंतजाम नहीं है। महिला अभ्यार्थियों को खुले में नहाना पड़ रहा है। जब व्यवस्था नहीं कर सकते थे तो बुलाया क्यों गया। बदइंतजामी को लेकर महिलाएं सड़क पर धरना में बैठ गई और जमकर यूपी सरकार के खिलाफ हंगामा kiya|

