सूरत। सूरत में समुंद्र के किनारे दलदल में फंसी कार का वीडियो वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति बारिश के दौरान समुद्र किनारे घूमने गया था जहां उसकी मर्सरीज कार के दलदल में फंस गई। कार के चक्के का आधे से ज्यादा हिस्सा दलदल में फंस चुका है इसे निकलना काफी मुश्किल हो गया है। इसे देखकर लोग पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठा रहे हैं कि बारिश के मौसम में कैसे यह कार समुद्र के किनारे पहुंची। इसे लेकर प्र्रशासन ने रोक क्यों नहीं।
