बाॅलीवुड। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ का जादू लोगों पर सर चढ़ कर बोल रहा है। प्यार और दीवानगी की ये कहानी लोगों को इमोशनल कर रही है। लोग थिएटर पर बैठकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। लोगों के रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। डेब्यू करने वाले युवा एक्टर-एक्ट्रेस की ये फिल्म लोगों को इतना पसंद आएगी यह किसी ने नहीं सोचा था। मोहित सूरी इसके निर्देशक हैं। जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। तीन दिन में ‘सैययारा’ ने 83 करोड़ की कमाई कर ली है और यह जल्द ही 100 करोड़ की सीढ़ी चढ़ने वाला है। प्यार, दर्द और तड़फ की इस कहानी से सबसे ज्यादा युवा लड़के-लड़की प्रभावित हो रहे हैं। युवाओं के रोने से जहां फिल्म की प्रशंसा हो रही है वहीं आज के युवाओं की प्यार की वफादारी का मजाक भी उड़ाया जा रहा है। इससे भरे कमेंट आप इन वीडियो में पढ़ सकते हैं। अहान पांडे की बहन एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस फिल्म को देखते समय रो पड़ीं। उन्होंने अपने भाई की अदाकारी की जमकर तारीफ की।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *