अकोला। अकोला महाराष्ट्र का एक रोचक मामला सामने आया है। जिसमें दो चेन स्नेचर अपने घर की साफ-सफाई कर रही महिला के पास जाकर उससे मंगलसूत्र छीनकर भाग जाते हैं। सबसे रोचक बात इसमें यह है कि दूसरे दिन वहीं चोर उस महिला को उसका मंगलसूत्र वापस भी करने जाते हैं।

इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अकोला पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की जा रही है। उक्त चोर महिला से माफी मांगते हुए कहते हैं कि वह अब कभी अकोला में नहीं आएंगे और ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं देंगे। उनके पीछे महाराष्ट्र पुलिस भी खड़ी है। जो उन्हें गाड़ी में लेकर उस महिला के घर ले जाती है और उनसे माफी मंगवाती है।
