sports| वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने घोषणा की है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 और 22 जुलाई को होने वाले दो टी20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
आंद्रे रसेल ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को सन्यांस से पहले इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने अपने 141 इंटरनेशनल मैच करियर के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 9 साल पुराने भारत-वेस्टइंडीज मैच उनका सबसे पसंदीदा मैच रहा। रसेल ने कहा कि यह उनके सबसे यादगार पल रहे। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में आया था. उन्होंने भारत में हुए उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी। उस मुकाबले में मैंने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए थे और मैच की आखिरी बाउंड्री से अपने देश की टीम को जिताया था और वह वल्र्ड कप भी अपने देश वेस्टइंडीज के नाम किया था।
