पटना । बिहार चुनाव में चुनावी घमाशान तेज होता जा रहा है। कल से जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बिहार की शिक्षा और रोजगार को लेकर युवाओं के प्रति चिंता जताई। इस दौरान प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी का लड़का 9वां पास नहीं हुआ है, लेकिन वह अपने बेटे को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अपने बेटे की चिंता है। आपका लड़का बीए, आईए पास है और उसे चपरासी तक का नौकरी नहीं मिल रहा है। आप अपने लड़के की चिंता कीजिए। आज बिहार में पढ़े-लिखे युवाओं को अपनी नौकरी की चिंता करने की जरूरत है, क्योंकि 10 प्रशांत किशोर भी बिहार को नहीं बदल सकते हैं।
