जींद। जींद में चाबरा गांव के सरपंच की उन्हीं पिस्टल छीनकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मरने से पहले खुद सरपंच ने पुलिस को 112 me फोन कर बताया कि ये मुझे मार रहे हैं मेरी पिस्टल भी छीन ली मुझे बचा लो। पुलिस जब तक पहुंची तक सरपंच मर चुका था। राधाना से पिंडारा के बीच घेरकर उन्हें मारा गया। हमलावरों ने उन्हें सिर पर गोली मार दी। घटना के बाद हमलावरों ने उनकी वहीं फेंक दी। गांव वालों के अनुसार, सरपंच रोहताश मिलनसार शांत प्रवृति के इंसान थे जिनका किसी के साथ कभी विवाद नहीं रहा है। इस घटना से पूरा गांव हतप्रद है।1
