वड़ोदरा। वड़ोदरा के कुशीनगर में कटया थाना क्षेत्र के बटेसरा गांव में एक ही घर से एक साथ 25 सांप के निकलने से हड़कंप मच गया। कोबरा और उसके 24 बच्चे निर्माण के दौरान मांद बना रखे हुए थे। घटना रहीम अलिमान के घर की है जहां खुदाई कार्य चल रहा था। सर्प मित्र शत्रुघ्न यादव की मदद से सभी सांप को डिब्बे में बंद करके बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।
इसी तरह की एक अन्य घटना 4 दिन पहले मुंबई में भी हुई जहां एक व्यक्ति के जूते में किंग कोबरा घुसा बैठा था जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।
