न्यूज डेस्क। हरियाणा के दो बच्चों ने कार पर जमकर उत्पात मचाया। दोनों नाबालिग बच्चों के कार ड्राइविंग का यह वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा है। इसमें दोनों बच्चे कार चलाकर एक गली में सब कुछ तहस-नहस करते नजर आ रहे हैं। लोग इस उठापटक कर भागती कार से बचने के लिए जहां तहां भाग रहे हैं इसमें कई लोगोें को चोंट भी पहुंचती है। अंत में गली के एक कोने में जाकर कार रूकती है और दोनों बच्चे रोते हुए बाहर निकलते हैं।
