न्यूज डेस्क। हरियाणा सरकार ने अब स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना कराने के दौरान गीता के श्लोकों का पाठ कराए जाने की घोषणा की है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य के सभी स्कूलों को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा अध्यात्म और नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया है।
यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले ही लागू की जा चुकी है। यहां के स्कूलों में प्रार्थना के दौरान गीता का पाठ कराया जाता है।

