X post| नकली अमानक, घटिया बीज, खाद और पेस्टिाइड बेचने वालों के लिए केन्द्र सरकार अब नकली खाद बीज पेस्टिसाइड एक्ट बनाएगी।
आज कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि किसी कंपनी ने घटिया बीज देते हैं तो किसान परेशान होते हैं। कंपनियां हाथ खड़े होकर अलग हो जाती है। हम नकली बीज और खाद का एक्ट बना रहे हैं अगर किसी ने घटिया और नकली अमानक बीज खाद बेचा तो उसे कड़ी से कड़ी सजा का होगी। यह जानकारी उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में दी है। जिसमें वह किसी कार्यक्रम में नकली बीज को लेकर संबोधित कर रहे हैं।
