पटना। पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में हत्या हो गई है। 5 बदमाशों ने आईसीयू में घूसकर मरीज को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक चंदन मिश्रा है जो बिहार पुलिस के अनुसार एक बड़ा अपराधी रहा है। वह पेरोल पर था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था कि उसकी हत्या कर दी गई। चंदन मिश्रा को बक्सर गोलाबारी का आरोपी बताया गया था।
इधर इस दुर्घटना के बाद विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर हो गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तो राष्ट्रपति शासन की मां कर रली है। वहीं आरजेडी नेता मृत्युजय यादव ने कहा कि क्राइम आउटआॅफ कंट्रोल है और सरकार चुप है। इनकी कानों में जू नहीं रेग रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
