बीजिंग। चीन ने डायरेक्ट ड्राइव फ्लोटिंग विंड टरबाइन (पवन चक्की) लांच किया है। इसे ग्वांगडोंग प्रांत के यांगजियांग तट पर लगाकर परीक्षण किया जाएगा। 50 मंजिला इमारत के आकार की इस टरबाइन की उंचाई 152 मीटर है। इसका क्षेत्रफल 7.5 फुटबाॅल मैदानों के बराबार है। इस टरबाइन से 6.8 किलोवाॅट बिजली पैदा की जा सकती है जो 40 हजार घरों में एक साल की बिजली के बराबर है।
