नई दिल्ली। दिल्ली में आज सुबह 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस धमकी से स्कूल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। एहतियात बरतते हुए दोनों स्कूल को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। स्कूल में सुबह 5 बजे एक काॅल के द्वारा यह धमकी दी गई। थी दिल्ली के बसंत वैली स्कूल, सेंट थाॅमस स्कूल, बसंत कुंज स्कूल, मदर्स इंटरनेशनल, रिचमंड ग्लोबल को यह धमकी मिली थी। जानकारी के अनुसार स्कूलों में ऐसा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
यह काॅल कहां से आया इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ तो नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। एएनआई की एक्स पोस्ट के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में 10 स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी दी जा चुकी है।
