नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक 12 साल का बच्चा निकला। जिसे द्वारका के डीएसपी ने पूछताछ की। बच्चे ने शरारत के चक्कर में सेट थॅामस स्कूल और सेंट थाॅमस काॅलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फिलहाल बच्चे से पूछताछ कर उसे घर भेज दिया गया है। बच्चे ka मानसिक परीक्षण किया जा रहा है।
लेकिन अन्य स्कूलों को किसने बम से उड़ाने की धमकी दी थी यह अभी भी जांच का विषय बना हुआ है। दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि बुधवार को अन्य स्कूलों को किसने बम से उड़ाने की धमकी दी थी| क्या बच्चा कुछ छुपा तो नहीं रहा है और कहीं इसमें अन्य किशोरी बच्चे तो शामिल नहीं हैं! सबसे Bada जांच का विषय पुलिस के लिए यह है कि धमकी में रोडकिल और बेंजी जैसे नामों का जिक्र हैं। पुलिस अभी भी बम धमकियों की गहनता से जांच में लगी हुई है।
