दुर्ग- दुर्ग के कारोबारी व होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के घर ईडी ने मारा छापा।सुबह EDके अधिकारियों ने करोबारी के बंगले में दबिश दी.
बंगले के अंदर अधिकारी रिकॉर्ड व दस्तावेजो की जांच कर रहे हैं.सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ के जवानों को लाया गया है.फिलहाल करोबारी के घर व ऑफिस में जांच जारी है।

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *