दुर्ग- दुर्ग के कारोबारी व होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के घर ईडी ने मारा छापा।सुबह EDके अधिकारियों ने करोबारी के बंगले में दबिश दी.
बंगले के अंदर अधिकारी रिकॉर्ड व दस्तावेजो की जांच कर रहे हैं.सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ के जवानों को लाया गया है.फिलहाल करोबारी के घर व ऑफिस में जांच जारी है।
