नालबाड़ी। असम के नालबाड़ी जिले के बरालियारपर गांव में एक आदमी ने पत्नी से तलाक हो जाने पर 40 लीटर दूध से नहाकर खुशी जताई। मानिक अली नामक युवक की पत्नी का लंबे समय से किसी दूसरे व्यक्ति से अफेयर चल रहा था। अपनी पत्नी को बेटी की खातिर उसने कई बार सुधर जाने की बात कही, लेकिन बात नहीं मानने पर अंत में तलाक ले लिया। इसी की खुशी जाहिर करते हुए उसने 40 लीटर दूध से नहा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
