न्यूज़ डेस्क । शहडोल के गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचारियों का रोचक मामला सामने आया है। यहाँ २५ मई को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में एक घंटे में अधिकारियों ने १९ हज़ार के ड्रायफ्रूट्स चट कर लिए ।आयोजन में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, और अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए। जिसमें अधिकारियों को जल संरक्षण को लेकर एक डेमो देना था, लेकिन डेमो की जगह अधिकारियों की ड्राइफ्रूट्स पार्टी की बिल जादा वायरल हो रही है। बिल के मुताबिक, 5 किलो काजू, 6 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, 30 किलो नमकीन, और 20 पैकेट बिस्किट ‘खप’ गए। यही नहीं इस दौरान ६ किलो दूध की चाय का बिल भी इसमें शामिल है|
