दुर्ग| दुर्ग में हुई बारिश शिवनाथ नदी उफान पर आ गई है। शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट पर करीब पांच फीट ऊपर पानी बह रहा है|

इसका सबसे ज़्यादा असर नदी के तटीय क्षेत्र में इस्थित गाँवों में पड़ा है। लोगों के खेत, घर, स्कूल जलमग्न हो गए हैं। शहर के कई वार्डों में भी पानी भर गया है। शंकर नगर, बोरसी, मीनाक्षी नगर, गया नगर, मालवीय नगर चौंक, mahvir colony, जल परिसर, पद्मनाभपुर, बोरसी में जगह जगह पानी भर गया है। भिलाई नगर के कई सेक्टरों के घरों में पानी भर गया। लोग दिनभर घरों से पानी निकालते नजर आए।जिले में मंगलवार-बुधवारी की दरम्यानी रात करीब 77.3 मिमी औसत बारिश हुई है। सर्वाधिक 103 मिमी बारिश अहिवारा तहसील में दर्ज किया गया है। यहां हम आपकों नीचे कुछ आईएनएस से ली गई कुछ वीडियों के माध्यम से दुर्ग के बाढ़ के हालात दिखा रहे हैं।

