दुर्ग| दुर्ग में हुई बारिश शिवनाथ नदी उफान पर आ गई है। शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट पर करीब पांच फीट ऊपर पानी बह रहा है|

mahvir nagar flood

इसका सबसे ज़्यादा असर नदी के तटीय क्षेत्र में इस्थित गाँवों में पड़ा है। लोगों के खेत, घर, स्कूल जलमग्न हो गए हैं। शहर के कई वार्डों में भी पानी भर गया है। शंकर नगर, बोरसी, मीनाक्षी नगर, गया नगर, मालवीय नगर चौंक, mahvir colony, जल परिसर, पद्मनाभपुर, बोरसी में जगह जगह पानी भर गया है। भिलाई नगर के कई सेक्टरों के घरों में पानी भर गया। लोग दिनभर घरों से पानी निकालते नजर आए।जिले में मंगलवार-बुधवारी की दरम्यानी रात करीब 77.3 मिमी औसत बारिश हुई है। सर्वाधिक 103 मिमी बारिश अहिवारा तहसील में दर्ज किया गया है। यहां हम आपकों नीचे कुछ आईएनएस से ली गई कुछ वीडियों के माध्यम से दुर्ग के बाढ़ के हालात दिखा रहे हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *